एनआईए ने जैश साजिश मामले में देशभर में 19 स्थानों पर छापे

Live 7 Desk

श्रीनगर, 12 दिसंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की साजिशों से जुड़े एक मामले में चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 19 स्थानों पर छापे मार रही है।
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए की दिल्ली इकाई में इस साल दर्ज एक मामले में ये छापे मारे जा रहे हैं।
एजेंसी ने आज कहा, “एनआईए आरसी-13/2024/एनआईए/डीएलआई के तहत जम्मू-कश्मीर के चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 19 स्थानों पर छापे मार रही है।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कई जिलों में छापे मारे जा रहे हैं।
गत पांच अक्टूबर को इसी तरह के अखिल भारतीय छापे में एनआईए ने देश के विभिन्न हिस्सों में 26 स्थानों पर तलाशी ली थी और जैश-ए-मोहम्मद के एक कथित कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ ​​अयूबी के रूप में हुई थी। आरोपी को आतंकवादी साजिश मामले में उसकी संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किया गया था।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment