मुंबई, 28 मार्च (लाइव 7) एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ टीज़र रिलीज़ कर दिया है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म ग्राउंड जीरो में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया। इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं। इमरान हाशमी, जो बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं। वह नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में जबरदस्त दिख रहे हैं, जो दो साल तक चले इस मिशन का नेतृत्व करते हैं। ये ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए इतना अहम था कि इसे बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है।
तेजस देवस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म ग्राउंड जीरो का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स कासिम जगमगिया, विशाल चंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बगाती, टेलिस्मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय है। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लाइव 7