मुंबई, 11 अप्रैल (लाइव 7) बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ बनाने के लिये रिस्क लिया था।
एकता कपूर ने हाल ही में ‘वेव्स’ इवेंट में अपनी सुपरहिट फिल्म द डर्टी पिक्चर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था।
एकता कपूर ने इवेंट के दौरान खुलासा किया कि द डर्टी पिक्चर जब प्लान हो रही थी, तब कागज़ों पर उसका बजट करीब 10–12 करोड़ रुपये तक ज़्यादा जा रहा था। इसके बावजूद उन्होंने रिस्क लेने का फैसला किया और कुछ समझदारी भरे कॉस्ट-कटिंग उपायों के साथ फिल्म को आगे बढ़ाया। द डर्टी पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और विद्या बालन को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
एकता कपूर ने कहा,मेरी एक फिल्म थी द डर्टी पिक्चर एक ऐसी महिला की कहानी थी जिसने पुरूष प्रधाान फिल्म इंडस्ट्री को चुनौती दी थी। ये एक सच्ची कहानी थी, लेकिन हम उसके राइट्स नहीं खरीद सके। तो हमने सोचा कि ऐसी और भी कई महिलाएं रही हैं, तो हम एक नया किरदार बनाएंगे। कागज़ों पर देखा जाए तो ये फिल्म 10 से 12 करोड़ रुपये का घाटा दिखा रही थी, तब के हिसाब से कई मिलियन का नुकसान। मुझे आज भी याद है, हमने सबसे पहले लागत कम करने की कोशिश की, और उस समय की तीन-चार बड़ी फिल्मों के सहारे इस फिल्म को बैलेंस करने की प्लानिंग की। लेकिन सबसे जरूरी बात ये थी कि हम बिना अपने इनवेस्टर्स को किसी खतरे में डाले, ऐसा कॉन्टेंट बनाना चाहते थे। क्योंकि मेरे लिए ये बहुत ज़रूरी था कि कंटेंट के चक्कर में कंपनी को डाउनसाइज़ न करना पड़े और किसी की नौकरी न जाए।
एकता कपूर ने बताया, हमने ये फिल्म इसलिए बनाई क्योंकि हमने तय किया था कि यदि घाटा होता भी है, तो हम खुद उसे बैलेंस करेंगे।बेहतर काम करके, ज़्यादा काम लेकर, और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति पर असर न पड़े।लेकिन हकीकत ये है कि यही एक फिल्म हमारे लिए अब तक की सबसे बड़ी (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) बन गई। इसने लोगों से कनेक्ट किया, हमें एक नई पहचान दी, और फिर से हमें खड़ा कर दिया। तो क्या ये रिस्क लेना सही था? बिल्कुल, हां।
लाइव 7