चेन्नई, 17 अक्टूबर (लाइव 7) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के चेन्नई स्थित घर में शुक्रवार को बम रखे होने संबंधी एक गुमनाम कॉल झूठी साबित
हुयी।
श्री राधाकृष्णन का घर चेन्नई शहर के मायलापुर क्षेत्र में स्थित है।
तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक कार्यालय को प्राप्त हुए गुमनाम ईमेल के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते तथा खोजी श्वानों के साथ परिसर की गहन तलाशी ली।
वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला और धमकी भरा ईमेल एक झूठी काॅल साबित हुआ। इसी मेल काे भेजने वाले गुमनाम व्यक्ति ने कोयम्बटूर में एक स्थान के लिए भी ऐसी ही धमकी दी, जिसकी गहन तलाशी ली गई और धमकी झूठ निकली।
गौरतलब है कि चेन्नई पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है क्योंकि दूतावासों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, मुख्यमंत्री आवास जैसे प्रमुख स्थानों को निशाना बनाकर की जाने वाली ऐसी गुमनाम धमकी भरी कॉलों में भारी वृद्धि हुयी है। ये धमकी भरे मेल झूठे ही निकल रहे हैं फिर भी पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
जितेन्द्र
लाइव 7
उपराष्ट्रपति के चेन्नई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली
Leave a Comment
Leave a Comment

