उपकार समृद्धि धन 2.0 में डायरेक्ट सीडेड राइस पर चर्चा कल

Live 7 Desk

लखनऊ, 05 मार्च,(लाइव 7) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) समृद्धि धन 2.0 पहल के तहत डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) स्केल-अप प्लान 2025 पर कल यहां एक उच्च स्तरीय चर्चा की मेजबानी करने जा रहा है।
उपकार कार्यालय सभागार में आयोजित हो रहे इस चर्चा में विश्व बैंक, शिक्षाविदों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू), कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), निजी उद्योग और संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख हितधारक एक साथ आएंगे।

Share This Article
Leave a Comment