तेहरान, 01 मई (लाइव 7) ईरान ने बुधवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के एक वरिष्ठ जासूस को फांसी की सजा दी।
यह जानकारी ईरानी न्यायपालिका की मिज़ान समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहसेन लंगरनेशिन के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को मई 2022 में तेहरान में इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के सदस्य हसन सैयद खोदाई की हत्या सहित ईरान में मोसाद के संचालन के लिए जमीनी और तकनीकी सहायता प्रदान करने का दोषी ठहराया गया था।
ईरान ने दी इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के ‘वरिष्ठ जासूस’ को फांसी
Leave a Comment
Leave a Comment

