ईरान ने इजरायल पर दागीे बैलिस्टिक मिसाइलें

Live 7 Desk

तेल अवीव, 19 जून (लाइव 7) ईरान ने गुरुवार तड़के इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किये, जिसमें बीर शीबा स्थित प्रमुख सोरोका अस्पताल और इसके मध्य क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों को नुकसान पहुंचा।
ईरान ने तड़के करीब 30 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागीं। इन हमलों में एक मिसाइल इजरायल के दक्षिणी हिस्से के प्रमुख अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर पर सीधी गिरी। इसके अलावा, होलोन और रमात गन शहरों में भी ये मिसाइलें गिरीं। हमले में कई लोग घायल हुये। इनमें छह की हालत गंभीर है। इसके अलावा, 18 लोग उस समय घायल हो गये, जब वे सायरन बजने पर आश्रय की ओर भागे। यह हमला इजरायल पर एक बड़ा और गंभीर हमला माना जा रहा है।
मिसाइल के हमले से सोरोका अस्पताल की ऊपरी मंजिल को नुकसान पहुंचने से खतरनाक पदार्थ लीक होने की आशंका है। ईरान की ओर से किये गये हमले के बाद पुलिस ने एहतियातन इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है। हमले के वक्त डॉक्टर और मरीज आश्रयगृह में थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
अस्पताल के निदेशक प्रो श्लोमी कोदेश ने मीडिया को बताया कि मिसाइल पुराने सर्जिकल वार्ड भवन पर गिरी, जिसे कुछ दिन पहले ही खाली कर दिया गया था। अस्पताल के कई अन्य भवनों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अन्य अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे सोरोका अस्पताल से मरीजों को लेने की तैयारी करें। ईरान ने दावा किया कि उसका निशाना सोरोका अस्पताल नहीं, बल्कि पास का एक सैन्य ठिकाना था। सोरोका अस्पताल के पास हालांकि कोई सैन्य ठिकाना नहीं है। इसके सबसे नजदीकी आईडीएफ दक्षिणी कमांड बेस दो किलोमीटर दूर है और एक नया सेना का बेस एक किलोमीटर दूर निर्माणाधीन है।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, “अस्पताल का शायद ही कोई हिस्सा बचा हो जो क्षतिग्रस्त न हुआ हो। छतें गिर गयीं और मेडिकल टीमों ने मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ”
पिछले एक सप्ताह से इजरायल के कई अस्पतालों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने अंडरग्राउंड पार्किंग को वार्ड में बदला और मरीजों, खासकर वेंटिलेटर पर रहने वालों को नीचे स्थानांतरित किया।
इज़रायल ने पिछले सप्ताह ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर यह कहते हुये हमले शुरू किये थे कि वे देश के
अस्तित्व के लिए खतरा हैं।
 .श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment