नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शनिवार को स्टील स्लैग आधारित इंस्टेंट पॉटहोल रिपेयर तकनीक ‘ईकोफिक्स’ का सफल तकनीकी ट्रायल किया।
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा “दिल्ली की जनता को बेहतर, सुरक्षित और गड्ढामुक्त सड़कें देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘ईकोफिक्स’ तकनीक का ट्रायल सफल रहा और इससे हमें मानसून से पहले सड़कों की समयबद्ध और टिकाऊ मरम्मत करने में बड़ी मदद मिलेगी। यह तकनीक केवल गड्ढों को भरने का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मज़बूत करने का काम करेगी। दिल्ली अब स्मार्ट और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है।”
‘ईकोफिक्स’ तकनीक से दिल्ली की सड़कों की टिकाऊ मरम्मत का रास्ता खुलेगा: प्रवेश
Leave a Comment
Leave a Comment

