इस वर्ष दिवाली के त्योहारों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीदः कैट

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,27 अक्टूबर (लाइव 7) कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि इस वर्ष दीपावली के त्योहारों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।
श्री खंडेलवाल ने आज यहां बताया कि दिल्ली और देश भर के बाजारों में दिवाली और अन्य त्योहारों की श्रृंखला को देखते हुए बड़े ज़ोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया, “दिल्ली सहित देश के सभी महानगरों, टियर-2 तथा टियर- 3 शहरों सहित क़स्बों तथा गाँवों के बाज़ारों में दुकानों को दिवाली की थीम के अनुसार सजाया जाएगा। रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली,और अन्य सजावट का खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि ग्राहकों को त्योहार का माहौल मिले और अधिक से अधिक लोग बाज़ारों की तरफ़ आकर्षित हो सकें। ”

Share This Article
Leave a comment