इशिता विश्वकर्मा ने किया हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ

Live 7 Desk

मुंबई, 21 सितंबर (लाइव 7)जानीमानी पार्श्वगायिका इश्तिा विश्वकर्मा ने श्री बजरंग सेना प्रस्तुत हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया है।
श्री बजरंग सेना ने देश की जानी-मानी गायिका इशिता विश्वकर्मा से हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवा कर रीलिज कर दिया गया है। इसका संगीत समर्पित गोलानी ने तैयार किया है।
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्कर्मा ने बताया कि नई पीढ़ी हो या हमारे बडे़ बुजुर्ग सभी लोग संगीत से जोडे़ जा सकते हैं। हमारी संस्कृति में संगीत माता सरस्वती का रूप है। हम हिन्दुत्व तथा राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए माता सरस्वती का आशीर्वाद ले रहे हैं।इस कड़ी में हमने माता सरस्वती की रूप ऐसी देश की जानी माती गायिका इशिता विश्वकर्मा से ही हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जो पूरे देश लाखों भक्तों तथा हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा सुना व सराहा जा रहा है।हम भविष्य में भी ऐसे ही लेबल्स के साथ संगीत के माध्यम से हिन्दुत्व, देशभक्ति तथा हमारी संस्कृति के उत्थान के लिए काम करे रहेंगें।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment