इराकी पर्यावरण मंत्री ने दिया इस्तीफा

Live 7 Desk

बगदाद, 26 अक्टूबर (लाइव 7) इराकी पर्यावरण मंत्री निज़ार अमेदी ने मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है। आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईएनए ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा कि श्री अमेदी ने अपनी राजनीतिक पार्टी पैट्रियटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के भीतर अपने राजनीतिक कर्तव्यों के प्रति समर्पित होने के लिए इराकी प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
कुर्दिश मीडिया ने बताया कि अमेदी का इस्तीफा पीयूके के भीतर विचार-विमर्श के बाद आया, जहां यह निर्णय लिया गया कि वह बगदाद में पार्टी से संबंधित जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने कैबिनेट मंत्री पद से हट जाएंगे।
सैनी
लाइव 7/शिन्हुआ

Share This Article
Leave a comment