नोएडा, 30 जून (लाइव 7) हरित ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने वाले इनॉक्सजीएफएल समूह की कंपनी इनॉक्स नियो एनर्जीज़ प्रा.लि. ने स्काईपावर सोलर इंडिया प्रा. लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। समूह ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
अधिग्रहीत कंपनी के पास मध्य प्रदेश में 50 मेगावॉट (एसी) / 57.5 मेगावॉटपी (डीसी) की सौर ऊर्जा संपत्तियां हैं। यह सौर परियोजना वित्त वर्ष 2018 में चालू की गयी थी और मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है।
इनॉक्सजीएफएल समूह ने किया स्काईपावर सोलर इंडिया का अधिग्रहण
Leave a Comment
Leave a Comment

