नयी दिल्ली, 27 फरवरी (लाइव 7) आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पास विपक्ष के सवालों के जवाब देने का दम नहीं है, इसलिए इन्होंने ‘आप’ के विधायकों को विधानसभा परिसर से ही बाहर करने का रास्ता चुना।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज कहा,“ हमने सदन में “जय भीम” के नारे लगाए तो हमें विधानसभा परिसर से ही बाहर कर दिया। भाजपा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर, उनके नाम और उनकी तस्वीर से नफरत करती है। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि स्पीकर के आदेश पर विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका गया हो। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष का कार्यालय है, जहां वह प्रशासनिक काम करते हैं। ऐसे में विधानसभा परिसर के अंदर जाने से रोकना गैर कानूनी और अलोकतांत्रिक है। भाजपा सरकार का यह रवैया पूरी तरह तानाशाही है। इस तरह की शर्मनाक घटना भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई है।”
इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका गया हो : आतिशी

Leave a Comment
Leave a Comment