नई दिल्ली 13 जून (लाइव 7) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान और इजरायल के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत की।
श्री जयशंकर का दोनों देशों के अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ ऐसे समय संपर्क हुआ है जबकि इसरायल ने आज ही तड़के ईरान में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए जिसमें वहां के कई वरिष्ठ सैनिक अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की रिपोर्ट आ रही हैं।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट में ईरान और इजरायल के विदेश मंत्रियों से फोन पर अपनी बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री को खुद फोन किया था जबकि इजरायल की विदेश मंत्री ने अपनी ओर से फोन करके उनसे बातचीत की ।
श्री जयशंकर ने एक पर एक संक्षिप्त पोस्ट में कहा,“ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची से आज शाम ताजा स्थिति पर बातचीत की।”
उन्होंने इससे कुछ समय पहले एक पोस्ट में कहा कि इस समय घटित हो रही घटनाओं के बारे में उन्हें इजरायल के विदेश मंत्री गिडियोन सार का फोन आया था।
सैनी
लाइव 7
इजरायल ईरान संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनो देशों के विदेश मंत्रियों से की चर्चा
Leave a Comment
Leave a Comment

