यरूशलम, 26 दिसंबर (लाइव 7) इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपने अजरबैजान समकक्ष इल्हाम अलीयेव के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हर्ज़ोग ने ‘एक्स’ पर कहा “मैं बाकू से आ रहे अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान की भयानक त्रासदी से बहुत दुखी हू्ं, जो आज सुबह अक्टाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मैं [राष्ट्रपति] इल्हाम अलीयेव, अज़रबैजान के लोगों और सभी राष्ट्रीयताओं के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन्होने अपने प्रियजनों को खो दिया।”
इजरायली राष्ट्रपति ने कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त

Leave a Comment
Leave a Comment