यरुशलम, 02 फरवरी (लाइव 7) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने संयुक्त रूप से इयाल जमीर को नया सैन्य प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह फैसला पिछले हफ्ते हरजी हलेवी के इस्तीफे के बाद लिया गया है।
श्री ज़मीर ने पिछले दो वर्षों से रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है और छह मार्च को आधिकारिक तौर पर अपनी नयी भूमिका ग्रहण करेंगे।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) में 38 साल के करियर के साथ श्री ज़मीर ने सेना के उप प्रमुख, दक्षिणी कमान के कमांडर और प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव सहित वरिष्ठ पदों पर काम किया है।
श्री हलेवी ने अपने त्याग पत्र में स्वीकार किया कि जब हमास ने इजरायल पर हमला किया तो आईडीएफ इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रहे।
श्री हलेवी ने नये सैन्य प्रमुख की नियुक्ति पर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि श्री ज़मीर आने वाली चुनौतियों का सामना करने में आईडीएफ के साथ खड़े रहेंगे।’
समीक्षा
लाइव 7
इजराइल ने नये सैन्य प्रमुख को किया नियुक्त

Leave a Comment
Leave a Comment