इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप के झटके

Live 7 Desk

जकार्ता 03 अप्रैल (लाइव 7) इंडोनेशिया के पूर्वी उत्तरी मालुकु प्रांत में गुरुवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 04:03 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। भूकंप का केंद्र उत्तरी हलमाहेरा रीजेंसी में लोलोडा उप-जिले से 121 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्रतल से 42 किलोमीटर की गहराई में रहा।
भूकंप के झटके टेरनेट सिटी और वेस्ट हलमाहेरा रीजेंसी और पड़ोसी प्रांत उत्तरी सुलावेसी के मनाडो और बिटुंग में भी महसूस किये गये। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
अशोक ,  
लाइव 7/शिन्हुआ

Share This Article
Leave a Comment