इंडोनेशिया के तेल रिफाइनरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Live 7 Desk

जर्काता 27 फरवरी (लाइव 7) इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सिलाकैप रीजेंसी में स्थित तेल रिफाइनरी के एक तेल टैंक में गुरुवार को आग लग गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वीडियो फुटेज में इंडोनेशिया की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी पीटी पर्टामिना द्वारा संचालित रिफाइनरी के एक तेल टैंक से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रांतीय अग्निशमन विभाग के सचिव अदे भक्ति अरियावान ने कहा कि आग इससे पहले की घटनाओं की तरह भीषण नहीं थी।

Share This Article
Leave a Comment