इंडोनेशिया के आचे प्रांत में भूकम्प के झटके

Live 7 Desk

जकार्ता, 30 मार्च (लाइव 7) इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में रविवार को भूकम्प के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किये गए।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 09:58 बजे आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गयी।
इससे पहले, एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई थी, इसका केंद्र प्रांतीय राजधानी बांदा आचे से 16 किमी उत्तर पूर्व में और धरती से 12 किमी की गहराई पर स्थित था।
एजेंसी के भूकंप और सुनामी न्यूनीकरण प्रभाग के प्रमुख दरयोनो ने बताया कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
 , 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment