इंडिया गठबंधन विभिन्न मुद्दों पर संसद में घेरेगा सरकार को

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (लाइव 7) इंडिया गठबंधन संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर ,बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण, विदेश नीति , भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रुकवाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे तथा गाजा में इजराइल की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।
इंडिया गठबंधन के 24 दलों के नेताओं ने संसद सत्र शुरु होने से पहले शनिवार को वर्चुअल बैठक की जिसमें यह निर्णय लिए गये।
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में सभी दलों के प्रमुख या दूसरे अग्रणी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में आठ मुद्दों पर प्रमुखता से विचार विमर्श हुआ जिनमें पहलगाम आतंकवादी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, विदेश नीति, चीन का मुद्दा, गाजा में हो रहे नरसंहार,अनूसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के मुद्दों पर चर्चा हुई और इन्हें संसद में उठाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दलित समुदाय तथा जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को उठाने का सभी दलों ने एकमत से निर्णय लिया।
श्री तिवारी ने कहा कि बैठक में कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार ), शिवसेना (उद्धव), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी-लेनिनवादी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस-एम, एमडीएमके विदुथलै चिरुथैगल काची, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी,केरल कांग्रेस (जे), केएमडीके, एआईएफबी, एमएमके, पीडब्ल्यूपी तथा आरएलपी के नेता शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता   गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता  गोपाल यादव सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे।
श्री तिवारी ने कहा कि बैठक में देश के स्वाभिमान से जुड़ी पहलगाम घटना को प्रमुखता से उठाया गया और इस पर सभी दलों के नेताओं ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया उन्हें अब तक नहीं पकड़ा गया है और पहलगाम घटना को लेकर किस तरह की चूक हुई इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बैठक में सिंदूर ऑपरेशन का मुद्दा भी उठा और इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य करवाई रोकने का दावा करना और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर चिंता व्यक्त की गयी। इसके साथ ही बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मुद्दा भी उठाया गया ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बैठक में चीन के मुद्दे के साथ ही विदेश नीति का मुद्दा भी उठाया गया और गाजा में हो रहे जुल्मों पर चिंता व्यक्त की गयी। सभी नेताओं का यह भी कहना था कि इन मुद्दों पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में मौजूद रहना चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की मुद्दे को भी विशेष महत्व दिया गया।
श्री तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जल्द ही बैठक बुलाने और उसमें सभी दलों के नेताओं के मौजूद रहने पर भी बल दिया गया।
 ,उनियाल
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment