अनंतपुर 22 सितंबर (लाइव 7) प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान की शानदार गेंदबाजी के दम पर रविवार को इंडिया ‘ए’ ने दलीप ट्रॉफी के छठे मुकाबले में इंडिया ‘सी’ को 132 रनों से करारी शिकस्त दी है।
मैच के दौरान पहली इंडिया ए की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले शाश्वत रावत को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत (124) रनों की शतकीय पारी के दम पर 297 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडिया सी की टीम अभिषेक पोरेल के (82) रनों की पारी बदौलत 234 का स्कोर ही बना पाई। इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 63 रनों की बढ़त मिली गई थी।
इसके बाद इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 286 रन पर घोषित कर दी। इस पारी में रियान पराग ने (73), शाश्वत ने (53) और कुशाग्र ने (42) रनों की पारी खेली। इंडिया ए ने इंडिया सी को जीत के लिए 350 रन का लक्ष्य दिया था। इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंडिया सी की पारी को 217 के स्कोर पर समेट दिया। इंडिया की ओर से सुदर्शन (111) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (44) रनों की पारी खेली।
प्रसिद्ध कृष्णा ने 13.5 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं तनुष कोटियान ने 18 ओवर में 47 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। आकिब खान को दो और शम्स मुलानी को एक विकेट मिला।
लाइव 7