इंडियन आइडल 15 की प्रतिभागी रितिका ने लता मंगेशकर से यादगार मुलाकात की थी

Live 7 Desk

मुंबई, 01 मार्च (लाइव 7) इंडियन आइडल 15 की प्रतिभागी रितिका में महान गायिका लता मंगेशकर के साथ यादगार मुलाकात की थी।

इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इंडियन आइडल सीज़न 15 दर्शकों को एक संगीतमय सफर पर ले जाएगा, जिसमें ‘100 साल मदन मोहन के नाम’ नामक विशेष एपिसोड प्रस्तुत किया जाएगा। इस खास मौके पर शो में शबाना आजमी, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, मनोज मुंतशिर और नितिन मुकेश जैसी मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं, ‘आइडल की बसंती’ के नाम से मशहूर रितिका राज अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का दिल जीत लेंगी। वह ‘आप की नजरों ने समझा’ और ‘मिलो न तुम तो हम घबराएं’ जैसे सदाबहार गीतों को गाकर जजों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।

इतना ही नहीं, रितिका की भारतीय संगीत जगत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर से हुई मुलाकात की दिलचस्प कहानी इस एपिसोड को और भी खास और मनोरंजक बना देगी। रितिका ने इस मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मेरे पास 13 साल की उम्र की एक तस्वीर है, जिसमें मेरा सिर लता जी की गोद में रखा हुआ है। जब वह कमरे में आईं, तो ऐसा लगा जैसे उनके चारों ओर एक दिव्य आभा हो। उन्होंने हमसे ‘नमस्कार’ किया और हमें बैठने के लिए कहा, साथ ही हमें सहज महसूस कराने के लिए बोलीं कि हम उनसे घबराएं नहीं। मात्र दो घंटे में उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया और यह भी बताया कि रिकॉर्डिंग कैसे होती है। उन्होंने हमारे लिए समोसे भी लाए। हम सभी उनके सामने खाने को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा, ‘मैं भी सबकुछ खाती हूं, तो तुम लोगों को भी खाना चाहिए।'”

रितिका का मानना है कि महान गायकों से मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि भविष्य में मैं कितनी सफल होऊंगी, लेकिन मैं खुद को पहले ही सफल मानती हूं, क्योंकि मुझे दो सरस्वती मां का आशीर्वाद मिला है – लता जी और श्रेया जी।”

इंडियन आइडल 15 हर शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment