मुंबई, 08 फरवरी (लाइव 7) सिंगिग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर प्रतिभागी शुभाजीत ने ‘बड़ा नाम करेंगे’ का टाइटल ट्रैक से सबका दिल जीत लिया।
इंडियन आइडल का खास एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद भावनात्मक रहा, जब इस शो के कंटेस्टेंट शुभाजीत ने अपनी दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘बड़ा नाम करेंगे’ का टाइटल ट्रैक इतनी भावनाओं के साथ गाया कि हर कोई उनकी गायकी का कायल हो गया। इस मौके को और खास बनाने के लिए शो के शोरनर आर. बड़जात्या, निर्देशक पलाश वसवानी, कलाकार आयशा कादुस्कर और ऋतिक घनशानी, और संगीतकार अनुराग सैकिया भी वहां मौजूद थे। उन्होंने न केवल अपने शो का प्रमोशन किया, बल्कि राजश्री प्रोडक्शंस के सदाबहार गीतों का भी जश्न मनाया।
अपने परफॉर्मेंस के बाद शुभाजीत ने कहा, इंडियन आइडल के मंच पर आना और ‘बड़ा नाम करेंगे’ के टाइटल ट्रैक को सर और अनुराग सैकिया जी के सामने गाने का मौका मिलना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। लेकिन सबसे खास बात यह है कि मेरे माता-पिता इस पल के साक्षी बने। उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया, और आज मुझे इस मुकाम पर देख उन्हें गर्व हो रहा है, यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी यह यात्रा लोगों को यह यकीन दिलाए कि कोई भी सपना इतना बड़ा नहीं होता कि उसे पूरा न किया जा सके। यदि सच्चे दिल से मेहनत करें, तो रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, सफलता जरूर मिलती है।
‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, ज़मील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियम्वदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज़ सात फरवरी से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है।
लाइव 7