इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जेमी ओवरटन को टीम में किया शामिल

Live 7 Desk

लंदन 05 जून (लाइव 7) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांयें हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण टीम से बाहर होने पर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।
चयनकर्ताओं ने आज भारत के खिलाफ 20 जून से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार देने के लिए जेमी ओवरटन को टीम में जगह दी है। दोनों टीमों के बीच कुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 20-24 जून को हेडिंग्ले में, दूसरा दो से छह जुलाई को एजबेस्टन, तीसरा 10-14 जुलाई को लॉर्ड्स में, चौथा 23-27 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में तथा 31 जुलाई से चार अगस्त पांचवां टेस्ट मैच किआ ओवल में खेला जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment