आस्ट्रेलिया में डूबने से बचाने को लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी

Live 7 Desk

सिडनी, 07 जनवरी (लाइव 7) आस्ट्रेलिया के बचावकर्मियों ने गर्मियों की शुरुआत में देश भर में डूबने की घटनाओं में वृद्धि को लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी की है।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष जल सुरक्षा, तैराकी एवं बचावकर्मी शिक्षा संगठन रॉयल लाइफ सेविंग सोसाइटी (आरएलएसएस) के आंकड़ों के अनुसार, एक दिसंबर को गर्मियों की शुरुआत से देश में 44 लोग डूब चुके हैं। यह 2023-24 में इसी अवधि में डूबने से हुई 44 मौतों के बराबर है और डूबने से हुई 41 मौतों की अवधि के लिए पांच साल के औसत से थोड़ा ऊपर है। डूबने से हुई 44 मौतों में से 13-25 दिसंबर को क्रिसमस डे और एक जनवरी को नए साल के दिन के बीच की अवधि में हुईं।

Share This Article
Leave a Comment