नयी दिल्ली 08 मार्च (लाइव 7) दिल्ली के समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को कहा कि गरीब, वंचित, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों कों आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर ही विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।
श्री सिंह ने यहां सचिवालय में प्रबुद्धजनों से संवाद कर कहा कि प्रबुद्धजनों और दिल्ली वासियों के सुझाव को शामिल कर दिल्ली बजट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के प्राध्यापकों, समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण से जुड़ी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य प्रबुद्धजनों से संवाद कर उनके सुझाव जाने।
आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाकर ही विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा होगा : इंद्राज

Leave a Comment
Leave a Comment