डबलिन 21 मई (लाइव 7) एंडी बैलबर्नी (112) की शतकीय , कप्तान पॉल स्टर्लिंग (54) और हैरी टेक्टर (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर आयरलैंड ने बुधवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए एंडी बैलबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। 23वें ओवर में रॉस्टन चेज ने पॉल स्टर्लिंग को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। पॉल स्टर्लिंग ने दो छक्के और छह चौके लगाते हुए (54) रन बनाये। दूसरे विकेट के रूप में कैड कारमाइकल (16) रन बनाकर आउट हुये। 44वें ओवर में एंडी बैलबर्नी को जोसेफ ने आउट किया। एंडी बैलबर्नी ने नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए शानदार (112) रनों की शतकीय पारी खेली। 48वें ओवर में हैरी टेक्टर (56) रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड का पांचवां विकेट लोर्कान टकर (30) के रूप में गिरा। इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल (एक) रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया।
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 304 रनों का लक्ष्य
Leave a Comment
Leave a Comment

