आतिशी ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री से माँग की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (लाइव 7) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चुनौती दी है कि अगर वह निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर रोक लगाना चाहती हैं तो तत्काल एक आदेश पारित करें और सभी स्कूलों में बढ़ी फीस पर रोक लगाएं।
आप की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा कि रेखा गुप्ता जी, मैं आपको चुनौती देती हूं कि आप आज सब स्कूलों की बढ़ी हुई फ़ीस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी कीजिए। जब तक स्कूल के खातों का ऑडिट नहीं होता, तब तक बढ़ी हुई फीस लेने पर रोक लगाइए। अगर रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों के साथ सांठ-गांठ है, तो यह आदेश नहीं निकलेगा। अगर सांठ-गांठ नहीं है, तो आज-के-आज ऑर्डर जारी हो सकता है।”

Share This Article
Leave a Comment