नोएडा, 30 नवंबर (लाइव 7) जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 86वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-28 से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर की यह 15 मैचों में आठवीं जीत है जबकि टाइटंस को 15 मैचों में छठी हार मिली है।
जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12), अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही। टाइटंस को विजय मलिक के 17 अंक के बावजूद हार मिली। इसका कारण यह रहा कि वह तीन बार आलआउट हुई और उसका डिफेंस 12 के मुकाबले सिर्फ सात अंक ले सका। शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 7-7 था। टाइटंस ने शानदार आगाज करते हुए चौथे मिनट में ही 5-1 की बढ़त बना ली लेकिन जयपुर ने नीरज के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वापसी की राह पकड़ते हुए जल्द ही स्कोर 4-6 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लेते हुए न सिर्फ स्कोर 7-7 किया बल्कि टाइटंस को आलआउट की ओर भी धकेल दिया।
आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचे जयपुर पिंक पैंथर्स

Leave a Comment
Leave a Comment