आकाश को मुख्य कोआर्डिनेटर बनाने से बरसाती मेंढकों में बेचैनी स्वाभाविक: मायावती

Live 7 Desk

लखनऊ 02 जून (लाइव 7) आजाद समाज पार्टी (असपा) के मुखिया और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद समेत दलित राजनीति के अन्य नेताओं का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि आकाश आनंद को मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक बनाने से बहुजन एकता और बसपा काे कमजोर करने वाली पार्टियों और उनके नेताओं में बेचैनी स्वाभाविक है।

सुश्री मायावती ने उम्मीद जतायी कि श्री आनंद बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर और स्वर्गीय कांशी  के सपनो का साकार करने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभायेंगे।

उन्होने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा “ देश में बीएसपी बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चताप करने पर उन्हें वापस लेने की परम्परा है।

Share This Article
Leave a Comment