आईसीसी के नये बॉस जय शाह एक दिसंबर से कार्यभार ग्रहण करेंगे

Live 7 Desk

दुबई 27 अगस्त (लाइव 7) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये बॉस जय शाह एक दिसंबर से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी दिन जय शाह के अलावा किसी भी अन्य का आवेदन नहीं मिलने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। शाह आईसीसी के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का भी हिस्सा हैं।
अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने कहा, “मुझे आईसीसी का अध्यक्ष चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को दुनियाभर में बढ़ाने का काम करता रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के विभिन्न प्रारुप को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई तकनीकी लाने का प्रयास करूंगा, साथ ही विश्वकप जैसी स्पर्धा को दुनिया के बाजार में पेश करना होगा। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।”
शाह ने कहा, “क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इसे हम ओलिंपिक के जरिए दुनियाभर पहचान दिलाएंगे और अधिक देशों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके़ से आगे बढ़ाएगा।”
आईसीसी के प्रमुख बनने वाले शाह, जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक   के बाद पांचवें भारतीय हैं।
आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। आईसीसी की ओर से 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार अध्यक्ष नहीं बनेंगे। जय शाह एक दिसंबर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शाह ने 2009 में गुजरात क्रिकेट संघ से अपने क्रिकेट प्रशासनिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2019 से बीसीसीआई में सचिव रहे और उनका कार्यकाल 2025 तक चलता। एक बार जब वह ICC के चेयरमैन बन जाएंगे तो उन्‍हें बीसीसीसआई सचिव पद और आईसीसी की प्रभावशाली वित्‍त और वाणिज्यिक मामले की कमेटी से इस्‍तीफ देना होगा। शाह 2021 से लेकर 2024 तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष भी रहे।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment