आईएसआई महानिदेशक मलिक बने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Live 7 Desk

इस्लामाबाद, 01 मई (लाइव 7) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक अधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक अब आईएसआई के महानिदेशक के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका के अलावा प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह नियुक्ति पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच की गयी है और इसके जरिये यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि पाकिस्तान का नागरिक और सैन्य नेतृत्व प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर एकजुट हैं।

Share This Article
Leave a Comment