आईआईटी रुड़की व केयू ने जापान में संयुक्त प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

Live 7 Desk

क्योटो 19 नवंबर (लाइव 7) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रुड़की (आईआईटी-आर) एवं क्योटो विश्वविद्यालय (केयू) ने जापान के क्योटो में संयुक्त प्रयोगशाला के उद्घाटन की घोषणा की है।
लैब का नाम है, इनिशिएटिव फॉर इंटेलिजेंट केमबायोइंफॉर्मेटिक्स (आईएन-सीबीआई), जिसका उद्देश्य नारायण नेत्रालय के सहयोग से नेत्र दृष्टि से शुरू होने वाली स्वस्थ उम्र बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करना है। केयू-आईआईटी-आर की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, एआई/एमएल, जल और आहार-आदतों के क्षेत्रों को मिलाकर परिवर्तनकारी अनुसंधान एवं नवाचार करना है। क्योटो विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड सेल-मटेरियल साइंसेज (आईसीईएमएस) में आयोजित इस कार्यक्रम में रिबन काटने की रस्म और आईआईटी रुड़की और क्योटो विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment