अर्जुन पांडेय और माही श्रीवास्तव,का लोकगीत ‘चंचल बसंती’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 20 दिसंबर (लाइव 7) गायक अर्जुन पांडेय और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव,का लोकगीत ‘चंचल बसंती’ रिलीज हो गया है।

भोजपुरी लोकगीत ‘चंचल बसंती’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही है।

निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह गाना बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. जो दर्शकों के बीच खूबसूरत पॉपुलर हो गया है। इस गाने में अर्जुन पांडेय की आवाज एक दम परफेक्ट बैठ रही है, जिससे गाने में चार चाद लग गए है। इसके साथ ही गाने में माही का नया अवतार भी लोगो को खूब भा रहा है है। आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद जो आपने गाने को इतना प्यार दिया।

अर्जुन पांडेय ने कहा कि चंचल बसंती सांग को गाने में मुझे बहुत मजा आया क्योंकि ये गाना मस्ती से भरपूर है। इस गाने को मुझे जब कहा गया गाने के लिए तो मैंने झट बसे हाँ कर दी थी। क्योंकि गाना है ही बहुत शानदार। ये गाना मुझे देने के लिए रत्नाकर सर का बहुत बहुत धन्यवाद।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘चंचल बसंती’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को अर्जुन पांडेय ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है,उनके साथ लव पाठक ने भी अभिनय किया है। इस गाने को कुमार रवि ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिषेक पांडेय हैं। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्याल, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई सुशी फ्लिक्स, मिक्स मास्टर दीप आर्या ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment