ह्यूस्टन, 19 जून (लाइव 7) अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि टेक्सास में निजि तौर पर संचालित अस्थायी परमाणु अपशिष्ट भंडारण स्थल को मिली संघीय मंजूरी को वो प्रांत चुनौती नहीं दे सकता क्योंकि वो परमाणु नियामक आयोग (एनआरसी) की लाइसेंस प्रक्रिया में पक्षकार नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने न्यू ऑरलियन्स की फेडरल अपील कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया जिसमें दक्षिण पश्चिम टेक्सास में परमाणु अपशिष्ट भंडारण के लिए एनआरसी की ओर से जारी 40 साल के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था। इससे न्यू मैक्सिको में भी ऐसी ही एक योजना फिर से शुरू की जा सकेगी। जस्टिस ब्रेट कैवाना के अनुसार टेक्सास और वहां की तेल और गैस कंपनी फास्केन लैंड एंड मिनरल्स को इस मामले में मुकदमा करने का अधिकार नहीं है।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने टेक्सास में परमाणु अपशिष्ट लाइसेंस को किया बहाल
Leave a Comment
Leave a Comment

