अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने मोदी से की मुलाकात

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 06 जनवरी (लाइव 7) अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तथा विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एआई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की सकारात्मक समीक्षा की।
प्रधानमंत्री ने सितंबर 2024 में क्वाड नेताओं के सम्मेलन के लिए अमेरिका की अपनी यात्रा सहित राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी विभिन्न बैठकों को याद करते हुए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में राष्ट्रपति बाइडेन के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने श्री सुलिवन के माध्यम से भेजे गए राष्ट्रपति बाइडेन के पत्र की सराहना की।
उन्होंने दोनों देशों के लोगों के लाभ तथा वैश्विक भलाई के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच घनिष्ठ सहयोग को और अधिक गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को अपनी शुभकामनाएं दीं।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment