‘अमेरिका ने लड़ाई खत्म न होने पर भारत, पाकिस्तान से व्यापार खत्म करने की बात की थी: ट्रम्प

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/ वाशिंगटन 12 मई (लाइव 7) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दावा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच का सैन्य टकराव खत्म कराने के लिये दोनों से कहा था कि संघर्ष न रुका तो अमेरिका दोनों से व्यापार करना बंद कर देगा।
ह्वाइट हाउस में श्री ट्रम्प ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुई संघर्ष वि  की घोषणा के बारे में कहा, “ हमने बहुत मदद की। हमने व्यापार से मदद की। हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं, इसे (लड़ाई) बंद करें। अगर आप रुकेंगे, तो हम व्यापार करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे, तो हम व्यापार नहीं करेंगे।”
उन्होंने दावा किया, “ व्यापार खत्म करने की बात आते ही वे (भारत और पाकिस्तान) तुरंत संघर्ष रोकने को तैयार हो
गये। ”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धवि  कराने में मदद की। मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धवि  है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो गया।”
उन्होंने कहा, “ उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से यह फैसला (संघर्ष वि ) किया। लेकिन व्यापार एक बड़ी वजह है। हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं। हम भारत के साथ भी बहुत सारा व्यापार करते हैं, हम भारत के साथ (व्यापार) लाइव 7 कर रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ भी लाइव 7 करेंगे।”
श्री ट्रंप ने कहा, “ हमने परमाणु तनाव को रोक दिया है। यह परमाणु युद्ध हो सकता था और (ऐसा होने पर) उसमें लाखों लोगों की जान जाती।”
भारत के सैन्य बलों ने कहा है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारत की ओर बढ़ते हमलों के बीच शनिवार को सुबह हाट लाइन पर भारत के अपने समकक्ष से संघर्ष रोकने पर बातचीत की थी, उसके बाद दोनों ने अपराह्न 3:35 पर बात की, जिसमें उसी दिन संघर्ष वि  पर सहमति बनी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान भारत का साथ देने की बजाय आतंकवादियों की ओर से लड़ने को खड़ा हो गया।
श्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से आगे काेई भी बात केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी और भारत पाकिस्तान की परमाणु हथियार के प्रयोग की धौंस-पट्टी में नहीं आयेगा।
 .श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment