अमेरिका ने काबुल में दूतावास को फिर से खोलने पर चर्चा की : मुजाहिद

Live 7 Desk

काबुल 27 मार्च (लाइव 7) अफगानिस्तान ने कहा है कि राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास को फिर से खोलने और वाशिंगटन में अफगान दूतावास का नियंत्रण सौंपने सहित कई मुद्दों पर यहां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की गयी।
अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने अल अरबिया टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, “अमेरिका में अफगान दूतावास को सौंपने के लिए बातचीत जारी है। हम यह भी चाहते हैं कि अमेरिकी दूतावास अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करे। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान से लौट गया है। हम प्रतीक्षा करेंगे कि अमेरिका क्या कदम उठाता है।”

Share This Article
Leave a Comment