अमेरिका ने उत्तरी यमन में हूती के खिलाफ 22 हवाई हमले किए

Live 7 Desk

सना, 08 अप्रैल (लाइव 7) अमेरिकी सेना ने मंगलवार की सुबह उत्तरी यमन में कई हूती ठिकानों को निशाना बनाकर 22 हवाई हमले किए।
हूती संचालित अल-मसीरा टीवी और निवासियों ने यह जानकारी दी। हमलों में राजधानी सना के पूर्व और दक्षिण के क्षेत्रों, लाल सागर में कामरान द्वीप और तेल समृद्ध मारिब प्रांत के उत्तर और दक्षिण दोनों क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय निवासियों ने हवाई हमलों को बहुत शक्तिशाली और हिंसक बताया।

Share This Article
Leave a Comment