अमित शाह ने भरी हुंकार, ‘छह तारीख को ऐसा वोट करें कि उसका करंट इटली में लगे’

Live 7 Desk

बिहार शरीफ, 30 अक्टूबर (लाइव 7) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार शरीफ में आयोजित एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह चुनाव किसी मंत्री- विधायक को चुनने का नहीं, बल्कि भेष बदलकर आने वाले जंगलराज को रोकने का है।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने जनता से अपील की कि छह तारीख को ईवीएम का बटन इतने जोश और गुस्से से दबायें कि उसका करंट इटली तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है और अब जरूरत है मोदी– नीतीश की नींव पर नई इमारत खड़ी करने की।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि 2005 से पहले पूरा बिहार जंगलराज की गिरफ्त में था, जहां हत्या, अपहरण और फिरौती उद्योग बन चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू– राबड़ी शासनकाल में 38 नरसंहार हुये, लेकिन 2005 के बाद नीतीश कुमार ने कानून- व्यवस्था को दुरुस्त किया।
श्री शाह ने बताया कि 2005 की तुलना में 2024 में हत्या में 20 प्रतिशत, डकैती में 80 प्रतिशत और फिरौती में 80 प्रतिशत की कमी आई है जो नीतीश सरकार की उपलब्धि है।
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि तीन महीने पहले राहुल बाबा ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी, लेकिन हम तय करके आये हैं कि एक- एक घुसपैठिए को चुनचुन कर बाहर निकालेंगे।
श्री शाह ने कहा कि, ‘ये लोग हमारे देश का अनाज खाते हैं, युवाओं की नौकरियाँ छीनते हैं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं। मोदी सरकार किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी।‘
अमित शाह ने बिहार में डबल इंजन सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 863 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन सड़क का निर्माण, राजगीर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय आदि बनाया है. वर्ष 2036 में भारत में ओलिंपिक का आयोजन होना है और नालंदा के युवा उसमें मेडल जीतकर आयें उसकी पूरी तैयार बिहार सरकार ने कर दी है. इसके साथ ही राजगीर में 200 करोड़ की लागत से हिल सिटी बना, नूरसराय में उद्यान महाविद्यालय, पावापुरी में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मकुंड को काशी- विश्वनाथ कोरिडोर की तर्ज पर हम विकसित करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2036 में भारत में होने वाले ओलंपिक में नालंदा के खिलाड़ी पदक जीतें, इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।
श्री शाह ने कहा कि सरकार ने एक करोड़, 41 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये हस्तांतरित किया गया है। इनको और दो- दो लाख रुपये का लोन भी दिया जायेगा। साथ ही बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये का भत्ता, राज्यवासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, विधवा और बुजुर्गों का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया गया है। आठ करोड़, 52 लाख लाभार्थियों को पांच किलो अनाज, 87 लाख किसानों को छह हजार प्रतिमाह, 44 लाख गरीबों को घर, एक करोड़, 27 लाख माताओं को गैस सिलिंडर और एक करोड़, 20 लाख शौचालय का निर्माण कराया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि लालू जी ने चारा, अलकतरा और बाढ़ राहत घोटाले किए, जबकि कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घोटाले किये।
उन्होंने कहा कि, ‘लालू प्रसाद चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बने और   गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बने, लेकिन न बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी है और न दिल्ली में प्रधानमंत्री की।‘
श्री शाह ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को राजद– कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जायेगा।
नीरज
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment