भोपाल, 28 नवंबर (लाइव 7) मध्यप्रदेश में निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी विदेश यात्रा के तहत आज से तीन दिनों तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि डॉ. यादव म्यूनिख और स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं से जर्मनी के उद्योगपतियों को अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री यू.के. के (बर्मिंघम) से जर्मनी के म्यूनिख के लिये रवाना हुए।
डॉ. यादव की गुरुवार को म्यूनिख में भारत के ‘काउंसलेट जर्नल’ के साथ भेंट होगी और वे मुख्यमंत्री को जर्मनी के संबंध में कुछ आवश्यक तथ्य अवगत करा सकते हैं। इसके बाद डॉ यादव बवेरिया राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मन के बवेरिया राज्य के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास और संभावित सहयोग पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव “एसएफसी एनर्जी” के प्रमुख संस्थान का दौरा करेंगे। साथ ही बैरलोचर ग्रुप के डॉ. टोबियास रोसेंथल द्वारा आयोजित लंच में जर्मनी के उद्योग प्रतिनिधियों से अनौपचारिक संवाद करेंगे।
लंच ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर ‘फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की’ में म्यूनिख सीआईआई, इन्वेस्ट इंडिया और भारत के काउंसलेट जनरल, इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ निवेश पर चर्चा कर वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे। इसमें प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ निवेश और उद्योग संबंधों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों और ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ के साथ संवाद करेंगे। इसमें लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत के काउंसलेट जनरल द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।
डॉ यादव 24 नवंबर को अपनी यात्रा के तहत ‘यू के’ रवाना हुए थे और अब वहां से तीन दिनों तक जर्मनी में रहेंगे। यूके की यात्रा के समापर पर डॉ यादव ने कहा है कि वहां से लगभग 60 हजार करोड़ रुपयों के निवेश संबंधी प्रस्ताव मिले हैं। डॉ यादव के साथ वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी विदेश यात्रा पर है।
प्रशांत
लाइव 7
अब तीन दिन जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे मोहन यादव
Leave a Comment
Leave a Comment