अफगानिस्तान में एक वर्ष में 6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू

Live 7 Desk

काबुल, 02 अप्रैल (लाइव 7) अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल देश भर में 6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
यहां की स्थानीय मीडिय़ा ने शिक्षा मंत्रालय के निदेशक के हवाले से बुधवार को कहा, “6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू करने से करीब 145305 विद्यार्थियों को लाभ मिला है और लगभग 1,22000 विद्यार्थियों ने स्नातक पास किया है।” अधिकारी के अनुसार, 1404 के फ़ारसी कैलेंडर वर्ष में 1,80,000 लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 7,200 साक्षरता कक्षाएं बनाई जानी हैं।

Share This Article
Leave a Comment