शारजाह 18 सितंबर (लाइव 7) फजलहक फारूकी (चार विकेट) और ए एम गजनफर (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद गुलबदीन नईब (नाबाद 34) और अजमतउल्लाह ओमरजई (नाबाद 25) की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 144 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह पहली बार जब अफगानिस्ता ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इसी के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज (शून्य) और रहमत शाह (8) रन बनाकर आउट हुये। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रियाज हसन (16) के रूप में गिरा। 60 के स्कोर पर कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (16) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई ने गुलबदीन नईब के साथ मोर्चा संभाला। गुलबदीन ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुये (नाबाद 34) रनों की पारी खेली। वहीं अजमतउल्लाह ओमरजई ने दो छक्कों की मदद से (नाबाद 25) रन बनाये। अफगानिस्तान ने 26 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
अफगानिस्तान ने द. अफ्रीका को छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
Leave a comment
Leave a comment