अनुपम खेर को मुंबई में आये हुए 44 साल पूरे हुये

Live 7 Desk

मुंबई, 04 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को मुंबई में आये हुये 44 साल पूरे हो गये हैं।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्  पर पोस्ट कर मुंबई में बिताए अपने 44 साल के सफर को याद किया। अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें मुंबई में आये हुये 44 साल हो चुके हैं।

अनुपम खेर ने मंगलवार को इंस्टाग्  पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज मुझे मुंबई आए 44 साल हो गए! धन्यवाद! मेरे प्यारे मुंबई शहर, इन उतार-चढ़ाव से भरे, लेकिन बहुत ही खूबसूरत और सार्थक सालों के लिए! आगे भी मेरा ख्याल रखना! जय हो!’

अनुपम खेर ने वीडियो में कहा,‘आज से 44 साल पहले तीन जून 1981 में मैं मुंबई आया था। यह 44 साल का सफर कैसे गुजर गए, पता ही नहीं चला। यह बहुत ही बेहतरीन साल रहे. उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी होनी चाहिए। कभी बिखरी हुई तो कभी समेटी हुई, कभी उत्साह भरी तो कभी निराशा भरी लेकिन इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और आप लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है. इस प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

अनुपम खेर ने कहा, ‘जिंदगी के 44 साल बहुत होते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप लोगों से इतना प्यार मिला। मैं ऊपर वाले की दया से काम करता जा रहा हूं, तो इस प्यार को बरकरार रखिए, बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment