मुंबई, 17 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की है।
प्राइम वीडियो ने हाल ही में ओ वुमनिया! रिपोर्ट का नया एडिशन रिलीज किया है। यह रिपोर्ट इंडियन एंटरटेनमेंट में महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन पर मोस्ट डिटेल्ड स्टडी मानी जाती है।इस रिपोर्ट को मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने तैयार किया है, फिल्म कंपेनियन स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया है और प्राइम वीडियो इसका समर्थन कर रहा है। भारतीय मनोरंजन जगत की कुछ प्रमुख हस्तियां ओ वुमनिया! 2024 राउंडटेबल में एकजुट हुईं, जहां उन्होंने रिपोर्ट, उससे जुड़े चैलेंजेज और उनके हल पर चर्चा की।इस चर्चा में अनन्या पांडे, ऋचा चड्ढा, शकुन बत्रा, निखिल आडवाणी, पार्वती तिरुवोथु, इशिता मोइत्रा और स्टुति चंद्रा (डायरेक्टर और हेड ऑफ प्रोडक्शन, इंटरनेशनल ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया) शामिल हुए। इस सेशन को अनुपमा चोपड़ा ने मॉडरेट किया।
अनन्या पांडे ने फिल्म गहराइयां की को-स्टार दीपिका पादुकोण के बारे में एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, जब मैंने इंडस्ट्री में काम शुरू किया था, तब मुझे नहीं पता था कि आप अपनी बात मजबूती से रख भी सकते हैं। मैं बस वही करती थी जो मुझसे कहा जाता था। लेकिन दीपिका उन महिलाओं में से हैं जो सेट पर हर किसी के लिए आवाज उठाती हैं, वो भी बहुत ही विनम्र तरीके से। अक्सर जब कोई लड़की अपनी बात रखती है तो उसे बॉसी या उसके साथ काम में मुश्किल कहा जाता है। लेकिन दीपिका ने मुझे सिखाया कि आप अपनी बात शालीनता और सहानुभूति के साथ रख सकते हैं, और यही तरीका सबसे सही है।दीपिका ने मुझे, एक यंग फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर, बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। अब मैं खुलकर अपनी बात रखती हूं जब मुझे किसी चीज़ को करने या कहने में असहजता महसूस होती है। मैं नहीं चाहती कि किसी यंग लड़की से इस तरह बात की जाए क्योंकि मुझे ऑन-स्क्रीन उस तरीके से दिखाया गया है। इसलिए अब मैं अपने चुनावों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सतर्क हो गई हूं।
ओ वुमनिया! 2024 रिपोर्ट का चौथा एडिशन है, जो ऑरमैक्स मीडिया और फिल्म कंपेनियन स्टूडियोज द्वारा तैयार किया गया है और प्राइम वीडियो के सहयोग से जारी किया गया है। रिपोर्ट में 2023 में रिलीज हुई 169 भारतीय फिल्में और सीरीज का मूल्यांकन किया गया है, जो 9 भारतीय भाषाओं में सिनेमाघरों और स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर उपलब्ध थीं। रिपोर्ट के अनुसार, महिला प्रतिनिधित्व के मामले में थिएटर और स्ट्रीमिंग कंटेंट के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर दिखाई दिया है, और स्ट्रीमिंग कंटेंट इस बदलाव को आगे बढ़ा रहा है।
लाइव 7