अजय देवगन ने फिल्म इश्क के 27 साल पूरे होने का मनाया जश्न

Live 7 Desk

मुंबई, 28 नवंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म इश्क के 27 साल पूरे होने का जश्न मनाया है ।
बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है। उनकी 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘इश्क’, इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक-कॉमेडी थी।
फिल्म इश्क ने अब अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं और इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिये अजय देवगन ने प्रशंसकों के लिए एक मनमोहक पोस्ट साझा की है।
उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टाग्  अकाउंट पर दो तस्वीरों वाला एक कोलाज साझा किया। एक फ़िल्म ‘इश्क’ की एक तस्वीर थी, जिसमें उन्हें और काजोल को एक साथ दिखाया गया और दूसरी जोड़ी की एक हालिया तस्वीर है।
अजय देवगन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “इश्क के 27 साल पूरे @काजोल।”
फिल्म इश्क़ में आमिर खान और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं । यह फिल्म आज भी फैंस के बीच पसंदीदा बनी हुयी है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, सदाशिव अमरापुरकर और दलीप ताहिल भी अहम किरदार में नजर आये ।
समीक्षा  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment