अजय देवगन की फिल्म रेड 2, 150 करोड़ क्लब में शामिल

Live 7 Desk

मुंबई, 20 मई (लाइव 7 ) बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने भारतीय बाजार में 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

फिल्म रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है। फिल्म रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख ,वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकार भी हैं। इस फिल्म की कहानी इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक (अजय देवगन) के दादाभाई (रितेश देशमुख) नामक व्यक्ति के ब्रष्टाचार को रोकने पर केंद्रित है।

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही है। फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘रेड 2’ 19 दिनों में 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म रेड 2 का निर्माण टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार किया है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment