अंधेरी रात में दो दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो को एसडीआरएफ ने बचाया

Live 7 Desk

देहरादून, 07, जून (लाइव 7)उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जांबाजों ने शुक्रवार, शनिवार की रात दो अलग, अलग हुई वाहन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को बचाने और मृत यात्रियों के शवों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक लाने का काम किया है। इन हादसों में दो लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि तीन व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है।
एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट), आइपीएस, अर्पण यदुवंशी ने शनिवार सुबह ‘यूनीलाइव 7’ को बताया कि देर रात्रि जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत, मोरी के पास एक पिकअप वाहन त्यूणी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया हादसे में दो व्यक्तियों जगदीश चौहान (40) निवासी उत्तरकाशी और वाहन चालक जयपाल (42) निवासी , उत्तरकाशी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति प्रमोद राणा (31) निवासी उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए तत्काल मोरी अस्पताल पहुंचाया गया तथा मृत व्यक्तियों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
श्री यदुवंशी ने बताया कि इसी तरह, एक अन्य दुर्घटना जनपद टिहरी अंतर्गत, गुलर के पास हुई। जिसमें बिना नंबर (एर/एफ) का एक थार वाहन आज प्रातः लगभग 03 बजे अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी व्यासी से सूचना मिलने पर बचाव दल ने मौके पर जाकर वाहन से एक महिला और एक पुरुष को घायल अवस्था में स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। जिसके उपरांत दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
उन्होंने बताया कि यह महिला, पुरुष कैथल हरियाणा के हैं। जिनकी पहचान दक्ष सलूजा, उम्र 30 वर्ष और हिना सलूजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है।
सुमिताभ सैनी
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment