‘अंतरिक्ष परी’ सुनीता विलियम्स ने रचा महा इतिहास,नौ महीने बाद किया धरती काे स्पर्श

Live 7 Desk

चेन्नई, 19 मार्च (लाइव 7) आठ दिनों के लिए संयुक्त क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर गयीं और तकनीकी कारणों से करीब नौ माह तक अंतरिक्ष में ‘फंसी’ रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बुधवार तड़के धरती को आलिंगनबद्ध  करते ही उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कई घंटों से ‘दिल थामे’ टकटकी लगाये विश्वभर में लोगों की आंखें खुशियों से छलछला गयीं और इसके साथ ही, अंतरिक्ष विज्ञान में 19 मार्च स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।

Share This Article
Leave a Comment