दुबई 30 नवंबर (लाइव 7) सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान (159) की तूफानी शतकीय पारी और उस्मान खान (60) के साथ 160 रनों की भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप सी मुकाबले में शनिवार को भारत के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट में 281 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 238 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की इस जीत में शाहजैब की भूमिका अहम रही। उन्होने एक छोर पर डट कर खेलते हुये भारतीय गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला किया। अंडर 19 में पाकिस्तान की ओर से शाहजैब ने एक पारी में सर्वाधिक रनो और सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड बनाया है। उन्होने अपनी शतकीय पारी के दौरान 147 गेंद खेल कर दस छक्के और पांच चौके लगाये। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में उन्हे समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया।
अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत

Leave a Comment
Leave a Comment